शिवसेना हिंदुस्तान एवं हिंदुस्तान शक्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवन गुप्ता जी ने पंजाब में लोकसभा चुनाव के दौरान पटियाला लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार श्री कृष्ण कुमार गाबा जी का चुनाव प्रचार भीषण गर्मी में भी बहुत तेज किया हुआ है। उन्होंने अपने ढंग से पटियाला लोकसभा सीट पर छोटी-छोटी बैठकों में चुनाव प्रचार की रणनीति बनाकर आम जनता से सीधे संपर्क बना रहे हैं। उनके चुनाव प्रचार की शैली से पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जुड़कर पटियाला लोकसभा सीट के उम्मीदवार कृष्णा गाबा जी का चुनाव प्रचार प्रभावशाली रूप से आगे बढ़ा रहे हैं।

श्री पवन गुप्ता जी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेना हिंदुस्तान के नेतृत्व में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता जिला लोकसभा सीट पटियाला के सभी क्षेत्रों में सामूहिक रूप से चुनाव प्रचार में जुड़े हुए हैं। आज पटियाला के देहाती क्षेत्र में और राजपुरा के विभिन्न क्षेत्रों में छोटी-छोटी बैठकों का आयोजन किया गया इन बैठकों को पार्टी के सुप्रीमो श्री पवन गुप्ता जी ने संबोधित करते हुए पटियाला लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि यह प्रत्याशी जो अपने स्वार्थ सिद्ध के लिए पार्टियों को पुराने कपड़े की तरह तुरंत बदल लेते है। इनसे आम जनता अपनी भलाई की क्या उम्मीद रखेगी।
आज राजपुरा एवम पटियाला की कई सभाओं को संबोधित करते हुए श्री पवन गुप्ता जी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेना हिंदुस्तान ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से सवाल किया कि वह 23, 24 मई को पटियाला और और पंजाब के दौरे पर आ रहे हैं मैं उनसे सार्वजनिक तौर पर सवाल पूछता हूं कि वह भाजपा के उम्मीदवारों के लिए पटियाला पंजाब में वोट मांगने आ रहे हैं हम उनसे पूछना चाहते हैं कि इनमें से कौन-कौन उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए लाठियां खाई हो या गोलियों का सामना किया हो या इन्होंने गिरफ्तारियां दी हो???? इसके अलावा मेरा दूसरा सवाल है कि पंजाब में भाजपा संघ सहित 35000 हिंदुओं ने आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में शहीदियां दी हैं उनके जख्मों पर मरहम लगाने के लिए शिवसेना हिंदुस्तान में आतंकवाद पीड़ित हिंदुओं को न्याय दिलाने के लिए एक धर्म युद्ध मोर्चा लड़ा और उनके लिए 781 करोड रुपए का पैकेज मंजूर करवाया गया आपकी पार्टी की पंजाब में भी अकाली भाजपा गठबंधन की सरकार रही और 10 साल से केंद्र में आपके नेतृत्व में सरकार है आपने पंजाब के 45% आतंकवाद पीड़ित हिंदुओं के जख्मों पर मरहम लगाने के लिए 781 करोड रुपए के पैकेज की फाइल पिछले 10 सालों से आपके और गृहमंत्री के टेबल पर धूल फांक रही है आपने उसे मंजूर करने के लिए 10 मिनट का समय क्यों नहीं निकाल सके???
आप अपने पंजाब दौरे के दौरान पंजाब के 45% हिंदुओं को इन सवालों के जवाब देकर जाइए।

पटियाला देहाती और राजपुरा के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान संघ पृष्ठभूमि के भाजपा नेता डॉक्टर भाई परमजीत सिंह जी ने भी अपने संबोधन में कहा की श्री पवन गुप्ता जी ने जो सवाल भाजपा के नेता और देश के प्रधानमंत्री से पूछे हैं प्रधानमंत्री जी को चाहिए कि वह पंजाब के हिंदुओं के इन सवालों का जवाब दें और यह भी बताने का कष्ट करें कि जिन उम्मीदवारों का वह प्रचार करने आए हैं उनमें से कितने उम्मीदवारों ने श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए संघर्ष में हिस्सा लिया है?? क्या यह सभी उम्मीदवार सत्ता की मलाई खाने के लिए अब भगवान श्री राम जी के नाम का सहारा नहीं ले रहे???
इन सभाओं को संबोधित करने वालों में प्रमुख रूप से श्रीमती स्वराज घुम्मन भाटिया जी प्रधान उत्तरी भारत हिंदुस्तान महिला सेवा श्रीमती कांता बंसल जी उप प्रधान उत्तरी भारत हिंदुस्तान महिला सेना, एडवोकेट श्री पंकज गौर पंजाब अध्यक्ष हिंदुस्तान अधिवक्ता लीगल सेना, श्री हितेश रिंकू पंजाब अध्यक्ष आईटी सेना, श्रीमती हर्ष बजाज जिला अध्यक्ष महिला सेना पटियाला, श्री राकेश कुमार जिला उपाध्यक्ष पटियाला, श्री नंदलाल गोगी जिला उपाध्यक्ष पटियाला इत्यादि नेताओं ने चुनाव प्रचार अभियान में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।
