Breaking News

पटियाला के मुख्य बाजारों में शिव सेना हिंदुस्तान के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति और आम लोगों और नागरिकों के साथ विशेष बातचीत।

शिवसेना हिंदुस्तान हिंदुस्तान  शक्ति सेना के पटियाला लोकसभा के उम्मीदवार श्री कृष्ण कुमार गाबा जी का चुनाव प्रचार अभियान 43 डिग्री से ज्यादा प्रचंड गर्मी में भी श्री पवन गुप्ता जी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेना हिंदुस्तान एवं हिंदुस्तान शक्ति सेना के नेतृत्व में पटियाला के मुख्य बाजारों में शिवसेना हिंदुस्तान के सभी वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में पैदल चल कर आम जनता और नागरिकों से विशेष रूप से मुलाकात की और श्री पवन गुप्ता जी एवं प्रसिद्ध समाज सेवक भाजपा के संघ के पृष्ठभूमि के नेता डॉक्टर भाई परमजीत सिंह ने भी हार्दिक अपील की की जो अवसरवादी नेता अपने पद के लिए भगवान श्री राम जी के नाम का सहारा ले रहे हैं उन्हें आम जनता एवं सनातन धर्म प्रेमी करारा सबक सीखाने का काम करें।
पटियाला के विभिन्न बाजारों में पहुंचने पर श्री पवन गुप्ता जी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेना हिंदुस्तान एवं पार्टी के उम्मीदवार श्री कृष्ण कुमार गाबा जी का सभी व्यापारियों ने और आम जनता ने अपने-अपने व्यापारिक संस्थानों में फूल मालाओं से एवं अन्य ढंग से जोरदार स्वागत किया तथा उन्होंने भरोसा दिलाया की जो अब अवसर देखकर सत्ता में आने के लिए भगवान श्री राम जी के नाम का सहारा ले रहे हैं या भ्रष्टाचार के विरोध में लड़ने का नाटक  करके भ्रष्टाचार को चरम सीमा पर पहुंचा रहे हैं पंजाब की सत्ता में बैठकर केवल और केवल खोखले वादे कर आम जनता को ठग रहे हैं उन्हें करारा सबक देते हुए इस बार शिवसेना हिंदुस्तान  हिंदुस्तान शक्ति सेना के पटियाला लोकसभा के उम्मीदवार को अपना भरोसे का वोट देंगे।
बाजारों में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान शिवसेना हिंदुस्तान एवं हिंदुस्तान शक्ति सेना के पटियाला लोकसभा उम्मीदवार की ओर से स्कूलों से लौट रहे बच्चों में *बांसुरी* को बाट कर अपने *चुनाव निशान* का प्रचार जोरदार ढंग से किया गया।
इस चुनाव प्रचार अभियान में शिवसेना हिंदुस्तान के वरिष्ठ नेता श्री हेमराज गोयल राष्ट्रीय सलाहकार, श्रीमती स्वराज घुम्मन भाटिया प्रधान उत्तरी भारत हिंदुस्तान महिला सेना , श्रीमती कांता बंसल उप प्रधान उत्तरी भारत हिंदुस्तान महिला सेना, श्री हितेश रिंकू प्रधान आईटी सेना पंजाब, श्री अमरजीत बंटी पंजाब चेयरमैन हिंदुस्तान युवा सेना, एडवोकेट पंकज गौर पंजाब अध्यक्ष हिंदुस्तान अधिवक्ता सेना, श्री शमाकांत पांडे  वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवसेना हिंदुस्तान पंजाब, सरदार तरुण पाल सिंह कोहली जिला मीडिया प्रभारी पटियाला, श्री भोला शर्मा नगर अध्यक्ष पटियाला, श्री श्रवण कुमार, श्री राकेश कुमार जिला उपाध्यक्ष पटियाला श्री नंदलाल जिला उपाध्यक्ष पटियाला एवं अन्य सैकड़ो की संख्या में नेता कार्यकर्ता इस इस चुनाव अभियान पैदल यात्रा में शामिल रहे।

About admin

Check Also

छठ मैया की पूजा के अवसर पर श्री पवन गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सेना हिंदुस्तान की पूजा अर्चना में शामिल हुए।

आज छट के महापर्व पर डीसीडब्ल्यू पटियाला के घाट पर शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *