पटियाला
शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता के पिता हीरा लाल जी गुप्ता का कुछ दिन पहले 83 वर्ष की आयु में देहान्त हो गया था के लिए शोक सांत्वना प्रकट करने के लिए पूर्व केन्द्रीय विदेश मंत्री परनीत कौर ने पवन गुप्ता के निवास पर जा कर शोक प्रकट किया। इस अवसर पर गुप्ता परिवार में से श्री राजेश कुमार एवं श्री वीरेंद्र कुमार भी उपस्थित थे।
बता दें कि श्री मति परनीत कौर के अतिरिक्त विभिन्न राजनेता राजनीति से ऊपर उठ कर पवन गुप्ता को ठांठस बंधाने के लिए प्रतिदिन पंजाब और देश के विभिन्न प्रदेशों से उनके निवास स्थान पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
उनके साथ शोक व्यक्त करने के लिए पिछले दिनों पिछले दिनों विभिन्न हिंदू धार्मिक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि जिन मे संघ से जुड़े प्रचारक डॉक्टर भाई परमजीत सिंह जी, सरदार सुरजीत सिंह अबलोवाल वरिष्ठ नेता आम आदमी पार्टी महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानंद जी श्री हिन्दू तख्त, श्री सतीश कुमार राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री हिन्दू तख्त, एडवोकेट विजय सिंह भारद्वाज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री हिन्दू तख्त,एवम श्री अमन राणा श्री हिन्दू तख्त पंजाब, सचिन आजाद राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू शिवसेना, श्री हिंदू तख्त से श्री शंकारानंद गिरी जी महाराज, श्री राजेश केहर राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू सुरक्षा समिति, श्री अजय चौहान चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष शिवसेना हिंदुस्तान श्री जागीर मोर प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा, श्री विजय सापला पूर्व केंद्रीय मंत्री एवम श्री दलजीत चीमा मुख्य प्रवक्ता शिरोमणि अकाली दल , श्री सूरी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेना टक्साली, श्री मनोज नन्हा राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू क्रांति दल, श्री प्रेम सिंह चंदू माजरा पूर्व मंत्री पंजाब सरकार ने भी फोन द्वारा शोक व्यक्त किया। श्री नरेश गुप्ता ने मिलकर पटियाला फोकल प्वाइंट इंडस्ट्री एसोसिएशन की ओर से गहरा शोक व्यक्त किया।
श्री हेमराज गोयल राष्ट्रीय सलाहकार शिवसेना हिंदुस्तान
श्रीमती स्वराज घुम्मन भाटिया प्रधान उतरी भारत हिंदुस्तान महिला सेना, श्रीमती कांता बंसल उप प्रधान उत्तरी भारत हिंदुस्तान महिला सेना, श्री हरपाल जुनेजा वरिष्ठ नेता आम आदमी पार्टी, श्री राम बच्चन उपाध्यक्ष पंजाब एवं श्रीमती मनदीप शर्मा पंजाब अध्यक्ष महिला सेना (मोगा से) एडवोकेट पंकज गौर पंजाब अध्यक्ष हिंदुस्तान अधिवक्ता सेना, एडवोकेट कमल नागपाल एडवोकेट श्री आर नागपाल, श्री साहिल गोयल हिंदू नेता, श्री राम हनुमान सेवा दल की और से महिला इकाई के प्रमुख सेवादार श्रीमती नीलम शर्मा एवं अन्य सेवादरों जिनमे श्री चंद शर्मा, श्री मति सुनीता शर्मा श्री जगदीश रायका ,अमरजीत बंटी अध्यक्ष युवा सेना, शमा कांत पांडे वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंजाब, श्री हितेश रिंकू पंजाब अध्यक्ष आईटी सेना, कृष्ण कुमार गाबा पंजाब अध्यक्ष हिंदुस्तान व्यापार सेना, श्री शिवराज शर्मा अध्यक्ष ब्राह्मण सभा प्रसिद्ध समाज सेवक श्री विमल शर्मा,इनके अलावा बहुत सारे सामाजिक धार्मिक संगठनो और व्यापारी संगठनों के बहुत सारे प्रतिनिधियों और नेताओं ने मिलकर पवन गुप्ता जी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेना हिंदुस्तान को अपनी ओर से दुख और शोक व्यक्त किया और परिवार को हौसला दिया।