शिव सेना हिंदुस्तान एवं हिंदुस्तान शक्ति सेना के संयुक्त उम्मीदवार श्री कृष्ण कुमार गाबा जी का चुनाव प्रचार अभियान जब से श्री पवन गुप्ता जी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खुद योजना बनाकर संभाला है तब से शिवसेना हिंदुस्तान के कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी जिम्मेवारियां जोरदार ढंग से संभाल ली हैं इसी के परिणाम स्वरूप कल अर्बन स्टेट में श्रीमती स्वराज घुम्मन भाटिया धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री ललित भाटिया रिटायर भूतपूर्व डीजीपी पंजाब पुलिस के निवास स्थान पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जो बैठक आम लोगों की संख्या बढ़ने के कारण एक छोटी जनसभा का रूप धारण कर गई।
इस बैठक में श्री पवन गुप्ता जी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेना हिंदुस्तान एवं हिंदुस्तान शक्ति सेना के साथ जब पार्टी के पटियाला लोकसभा के संयुक्त उम्मीदवार श्री कृष्ण कुमार गाबा के आने पर जोरदार स्वागत किया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत करते हुए उनके पक्ष में जोरदार नारेबाजी की।
इस चुनावी बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के अन्य सभी नेताओं ने आम जनता से जोरदार अपील की कि वह दल बदलू नेताओं की करगुजारियों को ध्यान में रखते हुए उन्हें अपना वोट बिल्कुल भी ना दें और यह ध्यान रखें की आपको जो अनाज मुफ्त में बनता जा रहा है वह केवल और केवल आपको वर्ग लाने का प्रयास है अगर वह सच्चे दिल से आपके हितेषी होंगे तो उन्हें आपकी आमद बढ़ने के लिए जोरदार प्रयास करना चाहिए परंतु क्योंकि वे केवल आपकी मजबूरी का फायदा उठाना चाहते हैं इसलिए आपका विकास ना हो और आपकी आमदनी ना बढ़े। और आप उनका वोट बैंक बने रहो वह केवल इसीलिए ऐसा प्रयास करते हैं।
श्रीमती स्वराज घुमान भाटिया जो उत्तर भारत हिंदुस्तान महिला सेना के अध्यक्ष हैं उन्होंने महिलाओं से सवाल पूछा की कोई पार्टी आपको₹1000 प्रत्येक महीना देने का ऐलान करती है और फिर वोट प्राप्त करने के बाद अपने वादे को 2 साल की सत्ता के बावजूद भी पूरा नहीं कर पाती इसलिए सभी माता और बहनों को ऐसी पार्टियों से सावधान रहना चाहिए जो पार्टियां महिला को शक्तिशाली बनाने का दावा करती हैं इस पार्टी के शासन में महिलाओं से बलात्कार होता है और उनके शव को परिवार की मर्जी के विरोध में रात के अंधेरे में चीता में जला दिया जाता है और उसे इंसाफ नहीं मिलता ऐसी पार्टियों के उम्मीदवारों को सबक सिखाने के लिए माता और बहनों बेटियों को लोकतंत्र के सबसे बड़े अधिकार अपने वोट का सही इस्तेमाल करना चाहिए। श्रीमती कांता बंसल उपाध्यक्ष उत्तरी भारत हिंदुस्तान महिला सेना ने भी इस चुनावी बैठक को संबोधित किया और महिलाओं को एकजुट होकर पार्टी की उम्मीदवार श्री कृष्ण कुमार गाबा जी को वोट देने की अपील की। इस बैठक शिवसेना हिंदुस्तान एवं हिंदुस्तान शक्ति सेना के संयुक्त उम्मीदवार श्री कृष्ण कुमार गाबा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि मुझे डाली की एक-एक वोट हक और सच की जीत के लिए वोट होगी मैं हर परिस्थितियों में आपके दुख सुख मे साथ डटकर काम करूंगा और आम पंजाब के अल्पसंख्यक समाज के साथ-साथ आम वर्ग की आवाज बनकर लोकसभा में प्रतिनिधित्व करूंगा।
आखिर में पटियाला के अर्बन स्टेट में आयोजित इस चुनावी बैठक को संबोधित करते हुए श्री पवन गुप्ता जी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेना हिंदुस्तान ने कहा कि यह चुनाव दल बदलूओ के चुनाव के रूप में याद किया जाएगा क्योंकि लोकसभा 2024 के चुनाव में सभी प्रकार के मर्यादा विचारधारा और नीतियां समाप्त हो गई हैं अब राजनीतिक लोक सत्ता प्राप्ति के लिए किसी भी पार्टी के साथ जाकर टिकट प्राप्त करना चाहते हैं आज के दौर में आम जनता के हितों की ओर कोई ध्यान नहीं देना चाह रहा बल्कि इस चुनाव को हर कीमत पर जीत कर अपने स्वार्थ की पूर्ति करना चाहते हैं। आम जनता के प्रति हर किसी और राजनीतिक पार्टी की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा बल्कि सत्ता प्राप्त कर अपनी तिजोरी भरने की और सबका ध्यान लगा हुआ है।
आम गरीब जनता की आमदन, गरीब मजदूरी को मजदूरी समय पर मिले उसकी आमदन बढ़े, आम नागरिकों का इलाज सही ढंग से हो आम वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा संस्थान में पढ़ सके इस प्रकार से कोई भी राजनीतिक प्रतिनिधि काम नहीं करना चाहता केवल और केवल सत्ता हथियाने के लिए तृष्टि करण की राजनीति करने का लक्ष्य है।
श्री पवन गुप्ता जी ने पंजाब में अल्पसंख्यक हिंदू समाज को नजर अंदाज किए जाने का सभी पार्टियों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने आम जनता के साथ-साथ पंजाब के अल्पसंख्यक हिंदू समाज से अपील की कि वह इस प्रकार के तृष्टी करण की नीतियों को समाप्त करने के लिए हमारी पार्टी के उम्मीदवार कृष्ण बाबा जी को अपना समर्थन दें।
इस बैठक में इस चुनावी बैठक में श्रीमती स्वराज घुमान भाटिया श्रीमती कांता बंसल एडवोकेट श्री पंकज गौड़ श्री अमरजीत बंटी श्री हितेश रिंकू श्री क्षमाकांत पांडे श्रीमती हर्ष बजाज श्री तरुण पाल सिंह कोहली, श्री कृष्ण कुमार गाबा पंजाब अध्यक्ष हिंदुस्तान व्यापार सेना, श्री नंद कुमार जिला उपाध्यक्ष पटियाला श्री राकेश कुमार जिला उपाध्यक्ष पटियाला सहित सैकड़ो नेता उपस्थित रहे।