शिवसेना हिंदुस्तान एवं हिंदुस्तान शक्ति सेना की ओर से पटियाला लोकसभा सीट के संयुक्त उम्मीदवार श्री कृष्ण कुमार गाबा जी ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर श्री पवन गुप्ता जी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेना हिंदुस्तान एवं हिंदुस्तान शक्ति सेना के नेतृत्व में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता जिन में श्री हेमराज गोयल, श्रीमती स्वराज घुम्मन भाटिया, श्रीमती कांता बंसल, श्री रविंद्र सिंगल श्री शमा कांत पांडे एडवोकेट श्री पंकज गौर, श्री हितेश रिंकू श्री अमरजीत बंटी, श्री दीपक वशिष्ठ,श्री राकेश कुमार,श्री भोला शर्मा, श्री हरप्रीत शर्मा श्री रिंकू शर्मा, श्री राजकुमार, श्री वरुण कौशिक, श्री श्रवण कुमार अशोक आनंद सतीश आनंद मुकेश नीरज शर्मा एवं अन्य कई वरिष्ठ नेता एवं महिला सेना से संबंधित बहुत सारे कार्यकर्ता नाभा पटियाला समाना पतारा, राजपुरा से इस अवसर पर उपस्थित रहे।
सभी वरिष्ठ नेता सबसे पहले श्री माता काली देवी जी के मंदिर पहुंचे और उन्हें माता टेक कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर डीसी पटियाला जिला निर्वाचन अधिकारी पटियाला के कार्यालय पहुंचकर पार्टी के उम्मीदवार श्री कृष्ण कुमार गाबा जी का पटियाला लोकसभा सीट से कागज दाखिल किए गए…..