शिव सेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से श्री सनातन धर्म प्रचार प्रसार हेतु श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ प्रत्येक मंगलवार की भांति इस मंगलवार को भी श्री हनुमान चालीसा का पाठ बड़े ही श्रद्धा भाव से व्यासपीठ पर विराजमान श्री राम हनुमान सेवा दल के धर्म प्रचारक श्री अभिषेक पांडे जी ने अपने भजनों एवं कथा के माध्यम से बताया कि आप प्रसन्न है यह उत्तम है परंतु आप के कारण कोई और प्रसन्न है यानी खुश है तो यह सर्वोत्तम है क्योंकि यदि आपकी वजह से कोई खुश रहता है और उसका मन और मान सम्मान बरकरार रहता है तो आपके जीने का महत्व और भी बढ़ जाता है श्री राम हनुमान सेवा दल का मुख्य उद्देश्य यही है कि श्री राम हनुमान सेवा दल हर किसी के लिए प्रसन्नता का कार्य कर सकें और लोकहित के लिए कार्य कर सकें। व्यास पीठ से श्री अभिषेक पांडे जी ने कहा कि प्रसाद को प्रसाद के रूप में ही ग्रहण करना चाहिए उसे भोजन के रूप में नहीं करना चाहिए।
, श्री राम हनुमान सेवा दल के धर्म प्रचारक ज्योतिष आचार्य पंडित बद्री प्रसाद शास्त्री जी ने कहा की यदि हमें जिम्मेदारी ज्यादा मिल जाती है तो हम सोचते हैं कि हमारे ऊपर अधिक भार डाला गया है लेकिन जिम्मेदारी एक ऐसी खूबी है जो कभी हमें बिगड़ने का मौका नहीं देती और हम अपने आप को एक अच्छा कार्य करता बना पाते हैं इसलिए कभी भी अपनी जिम्मेदारी से मत भाग्य और लोकगीत के लिए कार्य करें
इस अवसर पर श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से श्री पवन गुप्ता जी राष्ट्रीय संयोजक, श्री जगदीश राईका जी पंजाब चेयरमैन, पंजाब प्रधान डॉक्टर शिव भारद्वाज प्रदेश महासचिव सनातन धर्म प्रचारक ज्योतिषआचार्य श्री बद्री प्रसाद शास्त्री श्री चंद शर्मा जिला खजांची पटियाला श्री राजकुमार बिट्टू जिला पटियाला महासचिव, श्रीमती सुमन गुप्ता पंजाब अध्यक्ष श्री राम हनुमान सेवादल ( महिला इकाई), श्रीमती नीलम शर्मा श्रीमती वीरता शर्मा श्री हेमराज गोयल एवं अन्य श्री राम हनुमान सेवा दल के सभी सदस्यों सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।