शिव सेना हिंदुस्तान एवम हिंदुस्तान शक्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवन गुप्ता जी के दिशा निर्देशों पर और उनके नेतृत्व में पटियाला लोकसभा के पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार श्री कृष्ण कुमार गाबा जो बहावलपुर समाज से संबंधित है और प्रसिद्ध समाज सेवक हैं उनका प्रचार अभियान आज सामना में श्री दीपक वशिष्ठ जिला अध्यक्ष शिवसेना हिंदुस्तान पटियाला तथा श्री रिंकू शर्मा एवं हरप्रीत शर्मा जिला उपाध्यक्ष पटियाला के सहयोग से जोरदार ढंग से कार्यकर्ता की बैठक कर आगे बढ़ाया गया।
श्री दीपक वशिष्ठ जिला अध्यक्ष शिवसेना हिंदुस्तान पटियाला के समाना निवास स्थान पर आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में विशेष रूप से श्री पवन गुप्ता जी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेना हिंदुस्तान एवं हिंदुस्तान शक्ति सेना पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ पहुंचे। उनके साथ पार्टी के लोकसभा पटियाला के उम्मीदवार श्री कृष्ण कुमार गाबा भी साथ रहे। उनके पहुंचने पर श्री दीपक वशिष्ठ जिला अध्यक्ष पटियाला ने अपनी टीम के साथ फूल मलाये पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया।
समाना के चुनाव प्रचार अभियान के पहले पड़ाव में शिवसेना हिंदुस्तान एवं हिंदुस्तान शक्ति सेना समाना से संबंधित वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस चुनावी बैठक को संबोधित करते हुए श्री पवन गुप्ता जी ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पटियाला लोकसभा के शिवसेना हिंदुस्तान हिंदुस्तान शक्ति सेना के संयुक्त उम्मीदवार श्री कृष्ण कुमार गाबा जी को जितवाने के लिए जोरदार प्रयास करने की अपील करते हुए कहा कि जब आज के चुनाव के दौर में सिद्धांत हीन एवं भ्रष्टाचारी तथा दल बदलू नेताओं की भरमार हो गई हो तब आम जनता को ऐसे लालची भ्रष्टाचारी और अपने स्वार्थ के लिए दल बदलने वाले नेताओं को वोट नहीं देना चाहिए बल्कि उनको करारा सबक सिखाने के लिए सिद्धांत पर अडिग रहने वाले ईमानदार उम्मीदवार को जीतने के लिए अपना आशीर्वाद जनता को देना चाहिए ताकि धन कुबेर नेताओं को इस बात का एहसास हो सके की आम जनता उनके दल बदल लेने से उनके किरदार को भूलेगी नहीं।
उन्होंने आम जनता से अपील की कि वह सिद्धांत पर अड़े रहने वाले शिवसेना हिंदुस्तान एवं हिंदुस्तान शक्ति सेना के उम्मीदवार श्री कृष्ण कुमार गाबा जी को अपना वोट रूपी आशीर्वाद प्रदान करें ताकि आम जनता के हित में तथा सीमावर्ती पंजाब राज्य में आतंकवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ जोरदार आवाज बनकर लोकसभा में गूज सके।
उन्होंने भाजपा अकाली दल बादल और आम आदमी पार्टी एवं कांग्रेस से खुला सवाल किया कि उन्होंने पंजाब में कई वर्षों तक शासन किया तो पंजाब के 35 000 हजार आतंकवाद पीड़ित हिंदुओं और अन्य समाज के वर्ग के लिए मंजूर किए गए 781 करोड रुपए के पैकेज को देने का काम क्यों नहीं किया?? क्यों नहीं उन्होंने पंजाब के अल्पसंख्यक हिंदू समाज के लिए कोई नीति क्यों नहीं बनाई?? इस अवसर पर कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए पटियाला लोकसभा के पार्टी के उम्मीदवार श्री कृष्ण कुमार गाबा जी ने कहा कि हम सत्ता के बगैर देश के हित में हमेशा ही जनता के लिए जूझने का प्रयास करते रहते हैं। हाल ही में जब पटियाला में बाढ़ आई थी तो हमने शिवसेना हिंदुस्तान की ओर से अपनी शक्ति के अनुसार समाज में बिना भेदभाव के सेवा करने का प्रयास किया। हमने जात-पात धर्म का भेदभाव छोड़कर केवल मानवता की सेवा करने के व्रत के अनुसार काम किया परंतु कुछ बड़े नेताओं ने फोटो खिंचवाने के अलावा झूठ-मुठ की लड़ाई लड़कर आम जनता का हितेषी बनने का कार्यक्रम किया था। आम जनता को इन बातों का जवाब लोकतंत्र की बड़ी शक्ति वोट के रूप में देना चाहिए।
इस अवसर पर शिवसेना हिंदुस्तान के पटियाला से संबंधित सभी वरिष्ठ नेता श्रीमती कांता बंसल उपाध्यक्ष उत्तर भारत हिंदुस्तान महिला सेना, श्री रविंद्र सिंगला चेयरमैन पंजाब, श्री क्षमाकांत पांडे वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंजाब, श्री कृष्ण कुमार गाबा पंजाब अध्यक्ष हिंदुस्तान व्यापार सेना, श्री हितेश रिंकू पंजाब अध्यक्ष आईटी सेना पंजाब, एडवोकेट श्री पंकज गौड़ पंजाब अध्यक्ष शिवसेना हिंदुस्तान अधिवक्ता लीगल सेना, श्री दीपक वशिष्ठ जिला अध्यक्ष पटियाला श्री रिंकू शर्मा, श्री हरप्रीत शर्मा जिला उपाध्यक्ष पटियाला, श्री तरुण सिंह कोहली जिला मीडिया प्रभारी पटियाला, श्रीमती हर्ष बजाज जिला अध्यक्ष हिंदुस्तान महिला सेना पटियाला, श्री राकेश कुमार जिला उपाध्यक्षपटियाला श्री बंशीलाल श्री शमशेर सिंह श्री मति मंजू वशिष्ठ, श्री परमजीत शर्मा श्री मति सीमा गर्ग श्रीमती अनीता गर्ग श्री सुरेश जिंदल इत्यादि वरिष्ठ कार्यकर्ता नेता उपस्थित रहे।