शिव सेना हिंदुस्तान और हिंदुस्तान शक्ति सेना के पटियाला लोकसभा प्रत्याशी श्री कृष्ण कुमार गाबा का चुनाव प्रचार नाभा से राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सेना हिंदुस्तान पवन गुप्ता जी के नेतृत्व में जोरदार तरीके से शुरू हुआ… लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार को लेकर बैठक हुई…
नाभा 21 अप्रैल: शिव सेना हिंदुस्तान और हिंदुस्तान शक्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवन कुमार गुप्ता जी की देखरेख में शिव सेना हिंदुस्तान पंजाब आईटी सेल अध्यक्ष रिंकू भारद्वाज के नेतृत्व में शिव सेना हिंदुस्तान और हिंदुस्तान शक्ति सेना के संयुक्त उम्मीदवार श्री कृष्ण कुमार गाबा की पहली चुनावी बैठक हुई । नाभा गोबिंद नगर जिला उपाध्यक्ष नंद लाल और श्रीमती बिमला देवी महिला सेना अध्यक्ष नाभा जी के निवास पर गाबा जी के लोकसभा पटियाला चुनाव प्रचार की जोरदार शुरुआत हुई। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और लोगों ने शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवन कुमार गुप्ता जी के विचारों को सुनकर पार्टी को मजबूत करने के लिए एक-एक वोट करने पर विश्वास दिलवाया । दूसरी बैठक नाभा की हरिदास कॉलोनी में समशेर सिंह और नरेंद्र सिंह के घर पर हुई
जिसमें शिव सेना हिंदुस्तान एवं हिंदुस्तान शक्ति सेना के समागम में बड़ी संख्या में युवाओं एवं माताओं एवं भाइयों ने भाग लिया एवं बड़ी संख्या में शिव सेना हिंदुस्तान एवं हिंदुस्तान शक्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवन कुमार जी के विचारों से प्रभावित हुए युवाओं ने शिव सेना हिंदुस्तान का दामन थामा और लोकसभा पटियाला की सीट जीतने का पूरा भरोसा जताया और इस अवसर पर शिव सेना हिंदुस्तान महिला सेना की उत्तर भारत की अध्यक्ष श्रीमती स्वराज घुम्मन भाटिया जी। एवं शिव सेना हिंदुस्तान पंजाब के चेयरमैन श्री रविंदर सिंघला जी। श्री शमाकांत पांडे, पंजाब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष। व्यापार सेना के पंजाब अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार गबाजी, जो लोकसभा पटियाला से उम्मीदवार हैं। श्री अमरजीत बंटी नेता शिव सेना हिंदुस्तान एवं आईटी सेल जिला प्रभारी तरूणपाल सिंह कोली। जिला उपाध्यक्ष श्री नंद लाल जी। श्रीमती बिमला देवी, अध्यक्ष महिला सेना नाभा। इन दोनों बैठकों में पटियाला के वरिष्ठ नेता श्री सरवन कुमार जी भी शामिल हुए